बांका, जून 27 -- पंचायत उप चुनाव के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। पंचायत उपचुनाव को लेकर गुरुवार को प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। प्रखंड के पथड्डा पंचायत के मुखिया पद के लिए पांच प्रत्याशियों कुमारी रजनीगंध को मोतियों की माला, संतोष कुमार को पुलल, श्वेता कुमारी को टेम्पू, रोहित कुमार को कलम दवात एवं दिनेश यादव को ढोलक छाप आवंटित किया गया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्णा कुमार ने बताया कि अगले महीने 9 जुलाई को वोटिंग एवं 11 जुलाई को मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...