चम्पावत, नवम्बर 23 -- चम्पावत। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पूर्व में जारी अधिसूचना के क्रम में राज्य के समस्त जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण हो गई है। एडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि शासन की ओर से उप निर्वाचन सम्पन्न होने के फलस्वरूप संबंधित ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में लागू आदर्श आचरण संहिता निष्प्रभावी घोषित कर दी गई है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...