कटिहार, जून 13 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले में एक बार फिर पंचायत चुनावी माहौल गरमा गया है। पंचायती राज विभाग, बिहार द्वारा 9 जून को अधिसूचना जारी कर जिले में 79 रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने की घोषणा की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के तहत 9 जुलाई को मतदान कराया जाएगा, जबकि मतगणना 11 जुलाई को होगी। जिले भर में जिन पदों पर उपचुनाव होना है, उनमें ग्राम कचहरी के सरपंच के 4, पंचायत समिति सदस्य के 4, ग्राम पंचायत सदस्य के 28 और ग्राम कचहरी पंच के 43 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए गांव-गांव में तैयारियां तेज हो गई हैं और संभावित उम्मीदवारों की चहलकदमी शुरू हो चुकी है। 13 जून को होगा सूचना प्रकाशन निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, सूचना प्रकाशन अधिसूचना 13 जून को प्रकाशित की जाएगी। नामांकन 14 से 20 जून तक लिए जाएंगे, सं...