छपरा, मई 16 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिले में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त पदों पर उप चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है। मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रशासन के बाद चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई है। निर्वाची पदाधिकारी के नाम पर भी जल्द ही मुहर लगने की उम्मीद है। जिले में पंच, वार्ड सदस्य ,मुखिया और सरपंच समेत 84 रिक्त पदों पर उपचुनाव होना है। जिले में पंचायत चुनाव के बाद विभिन्न कारणों से पंच के 56, मुखिया के एक, वार्ड सदस्य के 25 और सरपंच के दो पद खाली पड़े हैं। उप चुनाव की तैयारी के मद्देनजर खाली पड़े पदों के निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार मतदाता सूची के विखंडन का कार्य बीडीओ की ओर से पूर्व में ही पूरा कर लिया गया है। साथ ही इसका प्रकाशन प्रखंड मुख्यालय व संबंधित ग्राम पंचायतों के सूचना पट्ट पर कर दिया गया था। ...