समस्तीपुर, जून 15 -- विद्यापतिनगर। प्रखंड में पंचायत उपचुनाव 2025 को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। कुल 8 रिक्त पदों के लिए शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 20 जून तक जारी रहेगी। उपचुनाव में सरपंच के एक पद, ग्राम कचहरी पंच के छह पद एवं वार्ड सदस्य के एक पद पर चुनाव होना है। प्रक्रिया के पहले दिन वाजिदपुर ग्राम कचहरी में सरपंच के रिक्त पद के लिए सेवानिवृत शिक्षक व पत्रकार अंजनी कुमार द्विवेदी ने नामजदगी का पर्चा भरा। नामांकन पत्र की संवीक्षा 21 व 23 जून, नाम वापसी 24 25 जून, प्रतीक आवंटन 26 जून, मतदान 9 जुलाई तथा मतगणना 11 जुलाई को होगी। पंचायत उपचुनाव को लेकर अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...