बक्सर, जुलाई 9 -- शांतिपूर्ण वार्ड 05 के रिक्त पड़े वार्ड सदस्य के लिए हुआ वोटिंग कल सदर प्रखंड के कल्याण सभागार में होगी मतगणना बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत में बुधवार को पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चला। पूरे दिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान कुल मिलाकर लगभग 43.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बता दें, कि सोनवर्षा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 05 के रिक्त पड़े वार्ड सदस्य के लिए उपचुनाव आयोजित हुआ। इसके लिए दो प्रत्याशी मैदान में थे। जिनके भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो चुका है। अब मतगणना 11 जुलाई यानी कल सदर प्रखंड के कल्याण सभागार में की जाएगी। इसके लिए एकमात्र मतदान केंद्र पर निर्धारित मजिस्ट्रेट...