भभुआ, जून 20 -- कैमूर में एक मुखिया, 11 वार्ड सदस्य, एक सरपंच, 17 पंच पद पर होगा चुनाव शांतिपूर्ण उपचुनाव संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर तैयारी में जुटा प्रशासन (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में पंचायत उपचुनाव में 30 पदों के लिए नौ जुलाई को मतदान होगा। जिला प्रशासन शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने को लेकर हर स्तर पर तैयारी कर रहा है। जिला पंचायती राज कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कैमूर जिले में कैमूर में एक मुखिया, 11 वार्ड सदस्य, एक सरपंच तथा 17 पंच के रिक्त पद पर चुनाव होना है। विभागीय अफसरों ने बताया कि विभिन्न कारणों से मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच व पंच पद रिक्त हैं। चुनाव के बाद कहीं के प्रतिनिधि का निधन हो जाने और कहीं पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने पद से इस्तीफा दे...