पूर्णिया, जून 23 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड में आगामी 9 जुलाई को सात अलग-अलग पदों के लिए होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया का कार्य पूरा हो चुका है। जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ हेम शंकर राही ने बताया कि सात पदों के लिए कुल सोलह उम्मीदवारो ने नामांकन किया। उनमें खपड़ा पंचायत के मुखिया पद के लिए शगूफा बेगम, मुकेश कुमार भगत, शाहनवाज हुसैन,मुन्नी खातून,आफाक आलम,रौशनी बेगम ने जबकि मालोपाड़ा पंचायत से सरपंच पद के लिए मसीना, ममता देवी व रिजवाना शामिल है। वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए हसीबुर रहमान व मोहम्मद नाजिश हुसैन तथा पंच सदस्य पद के लिए पूजा देवी व बीबी प्रवीण खातून ने नामांकन किया। अन्य तीन पदों में एक-एक उम्मीदवार के नामांकन पर्चा दाखिल करने के कारण इन तीनो का निर्विरोध चुना जाना लगाभग तय माना जा रहा...