जहानाबाद, जून 25 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता। प्रखंड में पंचायत उपचुनाव चुनाव को लेकर प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत आज नाम वापसी की आखिरी तिथि थी। पंचायत में एक सरपंच पद के लिए पूर्वी सरेन, 3 वार्ड सदस्य और चार पांच के पद रिक्त थे। लेकिन सिर्फ छरियारी के पंचायत के वार्ड सदस्य के लिए दो नामांकन दायर किए गए थे। वहां से एक उम्मीदवार ने आज नाम वापस ले लिया जिससे चुनाव की नौबत समाप्त हो गया है। इसके अलावा कहीं भी दो नामांकन नहीं किया गया था। कोहरा पंचायत में एक पांच का पद रिक्त था लेकिन कोई भी प्रत्याशी नामांकन नहीं किया जिससे यह पद रिक्त रह गया। इस संबंध में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि नाम वापसी के बाद सभी रिक्त पदों पर मात्र एक-एक प्रत्याशी शेष है इससे चुनाव निर्विरोध संपन्न हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...