सीवान, जुलाई 3 -- हसनपुरा. एक संवाददाता। प्रखंड के तीन पंचायतों में पंचायत उपचुनाव होने वाला है जिसकी तैयारी प्रखंड प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गई है। ये पंचायत उप चुनाव पकड़ी, सहुली व रजनपुरा पंचायत में होने वाला है। वहीं अभ्यर्थियों में प्रतीक का आवंटन मिलने के बाद पंचायतों में प्रचार प्रसार चल रहा है। पकड़ी पंचायत से मुखिया पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं सहुली पंचायत से मुखिया पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं ग्राम कचहरी रजनपुरा से सरपंच पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में है। वहीं मतदान की तिथि 9 जुलाई है। जबकि मतगणना 11 जुलाई को होनी है। बता दें कि पकड़ी पंचायत के 16 बूथ, सहुली पंचायत के 16 बूथ पर मुखिया पदों के लिए उपचुनाव होना है। जबकि रजनपुरा पंचायत के 13 बूथों पर सरपंच पद के लिए उपचुनाव होना है। जहां...