पटना, जुलाई 11 -- बिहार में 403 सीटों के लिए हुए पंचायत उपचुनाव में पुरुष उम्मीदवारों से अधिक महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। पुरुष उम्मीदवारों ने 196 सीटों पर जीत हासिल की तो महिला उम्मीदवार 207 सीटों पर चुनाव जीतने में सफल रही। मुखिया के कुल 61 सीटों में 30 पर पुरुष तो 31 पर महिला उम्मीदवार चुनाव जीती। वहीं, पंचायत समिति सदस्य के 56 सीटों में महिलाओं ने 40, जिला परिषद सदस्य के कुल 6 सीटों में महिलाओं ने 5 सीटें जीत ली। जबकि, पुरुषों ने पंचायत सदस्य के 174 में 95, सरपंच के 70 सीटों में 44 और पंच के 36 सीटों में 21 पर जीत दर्ज कर महिला उम्मीदवारों से आगे रहे। शुक्रवार को पंचायत उपचुनाव की सभी 403 सीटों के चुनाव परिणाम मतगणना के बाद जारी कर दिए गए। मालूम हो कि, राज्य के 38 जिलों मे कुल 403 सीटों में ग्राम पंचायत सदस्य के 174 सीटों, ग्रा...