बेगुसराय, जुलाई 11 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। पंचायत उपचुनाव के लिए मतगणना का कार्य शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड मुख्यालयों में किया गया। शांतिपूर्ण तरीके से मतणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। परिणाम की घोषणा के बाद विजयी उम्मीदवार को उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। गौरतलब है कि सरपंच के लिए बरौनी की बभनगामा, तेघड़ा की पकठौल, साहेबपुरकमाल की रघुनाथपुर बरारी, छौड़ाहीकी सावंत व नावकोठी की हसनपुर बागर पंचायत में चुनाव कराया गया। वहीं मुखिया पद के लिए खोदावंदपुर की बरियारपुर पश्चिमी, छौड़ाही की अमारी, बछवाड़ा की कादरबाद जबकि पंचायत समिति सदस्य के लिए खोदावंदपुर की बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में चुनाव हुआ। पंच के लिए बेगूसराय की चिलमिल पंचायत का वार्ड नंबर दो, साहेबपुरकमाल की सनहा उत्तर के वार्ड नंबर ...