जहानाबाद, जुलाई 14 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले में पंचायत उपचुनाव में निर्वाचित सभी पंचायत प्रतिनिधियों को 24 जुलाई को शपथ ग्रहण कराया जाएगा। इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पंचायत उप चुनाव में जिले में एक सरपंच, 3 वार्ड एवं 9 पंच निर्वाचित हुए हैं। सभी का शपथ ग्रहण 24 जुलाई को संबंधित प्रखंड कार्यालय में कराया जाएगा इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी उपचुनाव में निर्वाचित एवं निर्विरोध पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...