पूर्णिया, जून 21 -- कसबा, एक संवाददाता। पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन एक प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। प्रखंड के संझेली पंचायत के क्षेत्र संख्या 16 पंचायत समिति सदस्य के लिए अंतिम दिन सिर्फ एक ही नामांकन हुआ। मो. आदिल ने नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद दूसरे किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। इस तरह वे पंचायत समिति सदस्य पर निर्विरोध रह गए। इस उपचुनाव में 21 से 23 जून तक संवीक्षा, अभ्यार्थी की नाम वापसी लेने की तिथि 24 से 25 जून एवं 26 जून को अंतिम रूप से सूचि प्रकाशन व प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। नामांकन का समय खत्म होने के बाद समर्थकों ने मो. आदिल को फूल माला पहनाकर जीत की बधाई दी। बताते चले कि संझेली क्षेत्र संख्या 16 से पूर्व में नुरसवा पंचायत समिति सदस्य थी। उनकी 1 अक्टूबर 2024 को आकास्मिक मृत्यु के बाद स...