हाजीपुर, जुलाई 12 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर में पंचायत उपचुनाव के बाद शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय स्थित कृषि भवन में हुए मतगणना में विजेता उम्मीदवार के नाम प्रकाशित किए गए। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने बताया कि चक ठाकुरसी कुसियारी पंचायत में सरपंच पद पर रविन्द्र राय विजयी हुए, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिनिधि जयलाता देवी को 570 मतों से पराजित किया। वही कटौलिया वार्ड संख्या में रीना देवी विजयी हुई, उन्होंने मीना देवी को 24 मतों से पराजित किया। वही खिलवत वार्ड नंबर 13 में अनमोल कुमार अपने निकटतम प्रत्याशी नितेश कुमार को 43 मतों से पराजित कर विजयी हुए। मतगणना के लिए दो टेबुल लगाए गए थे। सभी विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरो अभिषेक कुमार त्रिपाठी, थानाध्यक्ष पंकज ...