गोपालगंज, जुलाई 9 -- - जिले में कुल छह रिक्त पदों के लिए भोरे,कटेया,बैकुंठपुर और थावे प्रखंड में बूथों पर ईवीएम से हुआ मतदान - शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर तैनात दिखे दंडाधिकारी व हथियारबंद पुलिस जवान इंफो:- 07 बजे सुबह से लेकर अपराह्न के 05 बजे तक हुआ मतदान 45 प्रतिशत तक मतदान हुआ था अपराह्न के साढ़े चार बजे तक फोटो नंबर 16:- बुधवार को बैकुंठपुर के प्यारेपुर में पंचायत उपचुनाव को लेकर मतदान केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी फोटो नंबर 15:- बुधवार को कटेया प्रखंड की रामदास बगही पंचायत में मतदान केन्द्र पर तैनात सुरक्षा कर्मी गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में पंचायत उपचुनाव के तहत बुधवार को कुल छह रिक्त पदों के लिए वोट डाले गए। जिसमें भोरे प्रखंड में मुखिया के दो व पंचायत समिति सदस्य के एक ,कटेया...