लखीसराय, जुलाई 8 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के जैतपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए उपचुनाव का प्रचार अभियान सोमवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया। अब मतदाता बुधवार को अपने मताधिकार का प्रयोग कर पंचायत के नए प्रतिनिधी का चयन करेंगे। ज्ञात हो कि जैतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 7 में रिक्त पंच पद के लिए केवल एक ही उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया था। जिसके चलते वे निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं। वहीं मुखिया पद के लिए तीन महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनके द्वारा बीते कई दिनों से पंचायत अंतर्गत व्यापक जनसंपर्क और प्रचार अभियान चलाया गया। उपचुनाव को लेकर पंचायत क्षेत्र जैतपुर में कुल 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अंचलाधिकारी राकेश आनंद और थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने सोमवार को इन सभी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर पाए गए अ...