मुंगेर, जून 27 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले में पंचायत उपचुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। नाम वापसी के बाद जिले में रिक्त 51 पदों में 42 पदों के लिये निर्विरोध चुने गए हैं। जबकि सदर प्रखंड में रिक्त 11 पदों में एक मुखिया, एक सरपंच, एक पंचायत समिति सदस्य सहित कुल 11 पद शामिल हैं। जिसमें श्रीमतपुर से पंचायत समिति के लिये संजना कुमारी निर्विरोध चुनी गईं। संजना पहले पांच साल तक सदर प्रखंड की प्रमुख भी रह चुकी हैं। मुखिया पद के लिये टीकारामपुर से पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। इनमें दिवंगत मुखिया कृष्णकांत सिंह की पत्नी उपमा देवी, पूर्व मुखिया पांडव महतो, प्रभुदयाल शर्मा, राजीव कुमार तथा सुबोध शर्मा शामिल है। जबकि कुतलूपुर से सरपंच के लिये दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिसमें रामविलाश पासवान तथा विक्रम रविदा...