मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। आगामी नौ जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। इसमें प्रभारी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिले में कुल 16 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव कराए जा रहे हैं। इसमें गायघाट में मुखिया के एक पद, पंचायत समिति पद के लिए सरैया में दो, सकरा में एक व गायघाट में एक, ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए कटरा व साहेबगंज में एक-एक पद, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए सरैया में एक, मुशहरी में दो, मीनापुर में एक, सकरा में एक, कटरा में एक तथा मोतीपुर में दो, ग्राम कचहरी पंच के लिए पारू में एक पद के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे। मतगणना 11 जुलाई को होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से जारी सूची के अनुसार जिलास्तर...