विकासनगर, नवम्बर 22 -- पछुवादून में शनिवार को पंचायतों के उप चुनाव की मतगणना शांतिपूर्व संपन्न हुई। जिसके बाद सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित गए। कई पंचायतों में वार्ड सदस्यों का कोरम पूरा होने से अब ग्राम पंचायत के विधिवत गठन की राह खुल गई है, जिससे गांवों में विकास कार्य शुरू होंगे। हालांकि, कुछ पंचायतों में अभी भी वार्ड सदस्यों के पद रिक्त रह गए हैं। चकराता और कालसी ब्लॉक में अभी भी ग्राम पंचायत सदस्यों के कुल 37 पद रिक्त रह गए हैं। बीते गुरुवार को सहसपुर, विकासनगर, कालसी, चकराता ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए उप चुनाव संपन्न हुए। विकासनगर ब्लॉक में सात ग्राम पंचायत सदस्य, सहसपुर ब्लॉक तीन ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हुआ था। चकराता ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ग्राम पंचायत सदस्यों के 266 पद रिक्त...