हाजीपुर, जुलाई 8 -- राजापाकर। संवाद सूत्र आगामी 09 जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर सोमवार को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ आनंद प्रकाश द्वारा सभी मतदान कर्मियों को मतदान सामग्रियां उपलब्ध कराई गई। प्रखंड कार्यालय में डिस्पैच सेंटर बनाये गये थे। जहां से मतदान अधिकारी एवं मतदान कर्मियों को बूथों पर रवाना किया गया। मंगलवार को पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा बलों के द्वारा सभी बूथों पर ईवीएम मशीन पहुंचाये जाऐंगे। सभी मतदान केन्द्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। सभी बूथों पर पारा मिलिट्री जवान तैनात किए जाएंगे। ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र में लगुरांव बिलंदपुर पंचायत में एकमात्र मुखिया पद के लिए चुनाव हो रहा है। वहीं राजापाकर दक्षिणी पंचायत के वार्ड 13 में वार्ड सदस्य पद एवं बैकुंठपुर पंचायत के वार्ड तीन में पंच पद सदस्य ...