बक्सर, जून 14 -- सिमरी। पंचायत उपचुनाव 2025 को लेकर पंचायतों मे रिक्त पदों के लिए 9 जुलाई को मतदान की तिथि तय की गई है। पंचायत उपचुनाव को लेकर 14 से 20 जून तक अभ्यर्थी अपना नामांकन का पर्चा दाखिल कर सकेंगे। काजीपुर पंचायत के वार्ड 13, खरहाटांड पंचायत के वार्ड 1 एवं कठार पंचायत के वार्ड 15 में पंच का पद रिक्त है। इसे लेकर प्रखंड कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी लोकेन्द्र यादव ने बताया कि रिक्त पंच पद के लिए नामांकन प्रपत्र 20 जून तक दाखिल किए जाएंगे। वहीं, 21 से 23 जून तक संवीक्षा होगी। जबकि, 24 व 25 जून को नामांकन वापसी की तिथि तय की गई है। बताया कि प्रथम दिन एक भी अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...