बेगुसराय, जून 26 -- नावकोठी। पंचायत उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिया गया है। निर्वाची अधिकारी सह प्रखंड विकास अधिकारी चिरंजीव पाण्डेय ने बताया कि हसनपुर बागर पंचायत में सरपंच पद का चुनाव होगा। इसमें दो प्रत्याशी मैदान में हैं। इन्हें चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है। अर्जुन पासवान को स्टोव छाप तथा रामाश्रय पासवान को मोटरसाइकिल छाप मिला है। वहीं, इसी पंचायत के वार्ड नंबर चार के ग्राम कचहरी सदस्य के लिए भी दो प्रत्याशी मैदान में हैं। अब्दुस्सलाम को गुड़िया छाप तथा मो. मुमताज को चापाकल छाप चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। 9 जुलाई को मतदान तथा तथा 11 जुलाई को मतगणना का कार्य संपन्न होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...