सीवान, जून 24 -- सिसवन। पंचायत उप चुनाव में आठ पदों के लिए होने वाले उपचुनाव में नामांकन पत्र की संविक्षा काम सोमवार को पुरा हो गया। सभी नामांकन पत्र सही पाए गए। उपचुनाव में 10 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। संविक्षा का कार्य सोमवार को हुआं प्रखंड क्षेत्र में मुखिया के एक, वार्ड सदस्य के एक व पंच पद के लिए 6 पदों पर चुनाव हुआ होना था। तीन पदों पर कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ग्यासपुर में मुखिया के लिए छह लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, सभी सही पाए गए। जबकि कचनार से वार्ड सदस्य के लिए एक, रामपुर में पंच के तीन पद के लिए अलग अलग तीन नामांकन पत्र दाखिल की गई है। गंगापुर सिसवन बघौना व भागर से पंच पद के लिए कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। यहां पर पंच के एक-एक पदों पर चुनाव होन...