गोपालगंज, जून 21 -- वार्ड सदस्यों के खाली पदों के लिए किसी ने नहीं किया नामांकन 24 व 25 जून को नामांकन पर्चा वापस ले सकेंगे उम्मीदवार बैकुंठपुर। एक संवाददाता 22 पंचायतों वाले बैकुंठपुर प्रखंड में पंचायत उप चुनाव को लेकर नामांकन पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हो गई। नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बावजूद विभिन्न पंचायतों में ग्राम कचहरी के पंच व वार्ड सदस्य के तीन पद रिक्त रह गए। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर साह ने बताया कि हकाम पंचायत के वार्ड संख्या 7 से वार्ड सदस्य पद के लिए एक भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए बखरी पंचायत के वार्ड संख्या 13 व धर्मबारी पंचायत के वार्ड संख्या एक से भी नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया गया। बीडीओ ने बताया कि शनिवार से नामांकन पत्रों की जांच...