हाजीपुर, जून 27 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज प्रखंड में होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी रिक्त पदों के उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। इसके लिए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग चुनाव चिन्ह आवंटित किए गये हैं। इस संदर्भ में जानकारी देते होते लालगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि पंचायत समिति पद के लिए नारियल, चारपाई, कप-प्लेट और कंघी, वार्ड सदस्य पद के लिए गेहूं बाली, पीपल का पत्ता, घड़ा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हैं। जबकि पंच पद के लिए गुड़िया और चापाकल चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि एक बसंता जहानाबाद पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन किए थे। जिसमें एक उम्मीदवार राजनारायण शर्मा ने निर्धारित समय के अंदर अपना नामांक...