हाजीपुर, जून 14 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उपचुनाव के लिए निर्धारित तिथि के अंतर्गत शनिवार से प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन कार्य शुरू हुआ। मुखिया पद के लिए लगुरांव के बिलंदपुर पंचायत से एकमात्र प्रत्याशी चांदनी कुमारी, पति गेना कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन की तिथि 14 जून से 20 जून तक निर्धारित है। प्रखंड क्षेत्र में मुखिया के एक पद, पंच पद के लिए दो एवं एक वार्ड सदस्य पद के लिए सीट रिक्त हैं। जिसके लिए उपचुनाव होना है। वही, प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ आनंद प्रकाश ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए एनआर की राशि आरक्षण के अनुसार निर्धारित की गई है। जिसमें मुखिया सामान पद के लिए एक हजार शुल्क है। वही,आरक्षित सीट व महिला के लिए 500 रुपये शुल्क है, वार्ड एवं पंच पद के लिए सामान्य जाति के हे...