किशनगंज, जुलाई 12 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। 9 जुलाई को कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में एक मुखिया व 05वार्ड सदस्य के पद पर हुए चुनाव के मतों की गिनती शुक्रवार को कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय में हुई। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ जफर इकबाल ने बताया शुक्रवार को हुए मतगणना के कोचाधामन प्रखंड के पूर्णदाहा पंचायत के आरक्षित मुखिया पद पर फेंको देवी, मजकुरी पंचायत के वार्ड नं 08से वार्ड सदस्य पद पर दीपू बैठा, बलिया पंचायत के वार्ड नं 06 के वार्ड सदस्य पद पर रेजान आलम, बड़ी जान पंचायत के वार्ड 10 के वार्ड सदस्य पद पर मो अंजार आलम, मजगामा पंचायत के वार्ड नं 14 के वार्ड सदस्य पद पर अनवर अंसारी तथा काथामाठा पंचायत के वार्ड नं 08 के वार्ड सदस्य पद पर शमीमा खातून निर्वाचित घोषित किए गए। इस दौरान बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी श्री राम पासवान व ...