गुड़गांव, मई 28 -- फरीदाबाद। पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही पुलिस भी तैयारी तेज कर दी है। अधिकारियों का दावा है कि 15 जून को होने वाले पंच, सरपंच, पार्षद आदि रिक्त पदों के लिए उपचुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। हर मतदान केंद्र पर पांच से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी। नूंह के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जिला में आगामी पंचायत उपचुनावों के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए संबंधित क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (एआरओ) की नियुक्ति कर दी गई है। इन अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के सभी चरणों की निगरानी, नामांकन पत्रों की जांच, मतगणना तथा परिणाम घोषणा तक की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। नियुक्त अधिकारियों से कहा गया है कि वे आ...