बांका, जून 30 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि प्रखंड में पंचायत उपचुनाव के तहत विभिन्न पदों के लिए भाग्य आजमा रहे उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार अभियान जोर-जोर से चल रहा है। जनसंपर्क अभियान के साथ ही उम्मीदवार सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को रिझाने का कार्य कर रहे हैं। प्रखंड में अलग-अलग पदों के लिए कुल आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। सभी उम्मीदवार अपने-अपने चुनाव चिन्ह के साथ संपर्क करते हुए क्षेत्र का विकास करने की दुहाई देते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं वही सोशल मीडिया के माध्यम से भी उम्मीदवार मतदाताओं से संपर्क में हैं। यहां घसिया ग्राम कचरी के सरपंच एवं सैनचक पंचायत के वार्ड संख्या 13 के वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव हो रहा है। सरपंच पद के उम्मीदवार इदरीश अंसारी ,नरेंद्र कुमार , विश्वनाथ साह , मोहम्मद म...