सीवान, जून 21 -- । हसनपुरा, एक संवाददाता। आगामी 9 जुलाई को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में होने वाले विभिन्न पदों के उप चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। वहीं शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए एक भी अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन नहीं किया। इसके पहले पकड़ी पंचायत से मुखिया पद के लिए पांच अभ्यर्थियों ने नमांकन कर चुके हैं वहीं सहुली पंचायत के मुखिया पद से पांच अभ्यर्थियों ने नमांकन किया है। जबकि रजनपुरा पंचायत के सरपंच पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने अपना नमांकन किया है। वही नमांकन किए अभ्यर्थियों का 21 से 23 जून तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। उसके बाद अभ्यर्थियों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 जून है। इसके बाद ही अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। इस उपचुनाव के मतदान की तिथि 9 जुलाई होनी है। वही स्थानीय जनता में भी चुन...