समस्तीपुर, जुलाई 5 -- सिंघिया। प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक होगा। जबकि मतगणना 11 जुलाई को होगी। मतगणना केंद्र प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में बनाए गए हैं। बताते चलें कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सिंघिया प्रखंड अंतर्गत पांच पंचायतों में विभिन्न रिक्त पदों के चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करवाए गए। जिसमें बंगरहट्टा पंचायत में एक वार्ड सदस्य व एक पंच,सालेपुर पंचायत में एक पंच, कुंडल एक में एक वार्ड सदस्य, महरा पंचायत में एक पंच और माहें पंचायत में एक वार्ड सदस्य के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कराया। इसमें माहे पंचायत को छोड़कर सभी जगह एक ही नामांकन दाखिल हुए, जिसे स्वीकार कर सभी उम्मीदवार निर्विरोध घोषित कर दिया गया है। लेकिन माहें म...