मुंगेर, जून 22 -- मुंगेर,एक संवाददाता। नगर पालिका आम/उप निर्वाचन एवं पंचायत उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने स्पष्ट किया कि, निर्वाचन से संबंधित सभी सामग्री समय पर उपलब्ध रहे, इसके लिए सभी कोषांग पूर्व से ही तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को अलर्ट मोड में आने और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि, निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील होता है, इसलिए आयोग से प्राप्त पत्रों और निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। वहीं, बैठक में कोषांगवार कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्मिक कोषांग को क...