बेगुसराय, जून 10 -- खोदावन्दपुर,निज प्रतिनिधि। पंचायत उपचुनाव की तिथि घोषित होते ही खोदावन्दपुर प्रखंड में निर्वाचन की प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। प्रभारी बीडीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया व पंचायत सामिति सदस्य सहित कुल आठ पद के लिए इस प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में उपचुनाव कराया जाना है। प्रखंड चुनाव कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 13 जून 25 को पंचायत उप निर्वाचन की अधिसूचना एव॔ प्रपत्र-5 में सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। 14 जून से 20 जून 25 तक 11 बजे से चार बजे दिन तक नाम निर्देशन प्रपत्र प्रखंड मुख्यालय में लिया जाएगा। अभ्यर्थियों द्वारा दिये गए नामांकन प्रपत्र की संवीक्षा 21 से 23 जून तक 11 बजे से चार बजे दिन तक की जाएगी। 25 जून को 11 बजे से चार बजे दिन तक नाम वापसी किया जा सकता है। न...