अमरोहा, फरवरी 19 -- अमरोहा। अमरोहा ब्लॉक क्षेत्र के गांव हादीपुर कलां में बुधवार को कड़ी सुरक्षा सुरक्षा के बीच ग्राम प्रधान के रिक्त पद पर उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह रहा। कुल मतदान प्रतिशत 81.11 फीसदी रहा। मतदान के बाद मतपेटियों को सील कर कड़ी सुरक्षा में अमरोहा ब्लॉक परिसर में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाया गया। 21 फरवरी को मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। गांव हादीपुर कलां में ग्राम प्रधान के रिक्त पद पर उपचुनाव का मतदान कराने के लिए तीन बूथ बनाए गए थे। तीन पोलिंग पार्टियों की तैनाती की गई थी। सुरक्षा को लेकर मौके पर कड़े इंतजाम रहे। निर्धारित समय सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान शुरू होते ही बूथों पर वोट डालने के लिए मतदाता पहुंचने शुरू हो गए। मतदान को लेकर मतदाताओं...