पटना, जुलाई 9 -- बिहार में 403 सीटों हुए पंचायत उपचुनाव में 41 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरुष की तुलना में महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया। पुरुषों ने 37.67 तो महिलाओं ने 44 प्रतिशत मतदान किया, जबकि अन्य मतदाताओं ने 38.46 प्रतिशत किया। बुधवार को इंडिया गठबंधन और मजदूर संगठनों के बिहार बंद के दौरान सुबह सात से शाम पांच बजे तक सभी 38 जिलों के कुल 3381 बूथों पर मतदान हुआ। ईवीएम से मतदान हुआ। वोटों की गिनती 11 जुलाई को सुबह आठ बजे से 227 मतगणना केंद्रों पर होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। बूथों पर चेहरे से पहचान की व्यवस्था लागू की गई थी। इस चुनाव को लेकर 5091 पुलिस पदाधिकारी तथा 18,349 पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मतदान प्रक्रिया को लेकर 16,905 मतदान पदाधिकारी बूथ पर तैना...