मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। पंचायत उपचुनाव के लिए जिले के पांच प्रखंडों में बुधवार को वोट डाले जायेंगे। मतदात सुबह छह से शाम पांच बजे तक होगा। जिला प्रशासन ने पंचायत उपचुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली है। स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए संबंधित प्रखंडों में जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ ही पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। पंचायत उपचुनाव को देखते हुए मतदान के दिन जिले की सीमा सील कर दी गई है। इस क्रम में आठ प्रखंडों में 11 चेक पोस्ट बनाये गए हैं, जो सीमावर्ती जिले के पास हैं। जिन जिलों की सीमा पर चेकपोस्ट बनाये गए हैं, उनमें वैशाली, पूर्वी चंपारण, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर व गोपालगंज शामिल हैं। इन जिलों से सटे मुजफ्फरपुर के आठ प्रखंडों कटरा, गायघाट, मुशहरी, मीनापुर, सकरा, मोतीपुर, पारू, सरै...