दरभंगा, जुलाई 10 -- घनश्यामपुर। प्रखंड के लालापट्टी गांव निवासी योगेन्द्र पासवान की बुधवार सुबह अचानक मौत हो गई। वह सकतपुर थाने में मछैता गांव से चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। वुधवार की सुबह 4 बजे बेटे के साथ मोटरसाइकिल से उपचुनाव ड्यूटी के लिए केवटी जा रहे थे। विदेश्वस्थान से पहले उजान लगमा कुट्टी के पास उनकी तबीयत बिगड़ गई। बेटे ने मोटरसाइकिल रोकी, तब तक योगेन्द्र के मुंह से उल्टी होने लगी। कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।राजेश पासवान ने बताया कि पिता की हालत बिगड़ते ही उसने बड़े भाई प्रदीप पासवान को सूचना दी। जब तक वह मौके पर पहुंचे, तब तक आसपास के लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। रिश्तेदार और परिचित घर पहुंचने लगे। लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। योगेन्द्र पासवान के तीन बेटे और तीन बेटि...