मेरठ, फरवरी 12 -- मेरठ। त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के पांच साल के कार्यकाल में एक साल से कम का समय शेष रहने के कारण अब प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के लिए ग्रामीणों में विशेष दिलचस्पी नहीं रही। इस कारण स्थिति यह हो गई कि मेरठ जिले में बीडीसी के चार, ग्राम प्रधान के दो में से एक पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 12 में से 10 पदों पर मंगलवार को नामांकन वापसी के बाद निर्विरोध निर्वाचन हो गया। मेरठ जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के 12 सदस्यों, दो प्रधानों, चार क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों (बीडीसी) के रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने की अधिसूचना जारी हुई थी। आठ फरवरी 2025 को नामांकन हुआ। 10 फरवरी को नाम निर्देशन पत्रों की जांच हुई। दो नामांकन रद हुए। मंगलवार को नामांकन पत्र वापस लिये गये। इसके बाद चार बीडीसी, एक प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के...