गुड़गांव, मई 28 -- सोहना। खंड में पंच सरपंच उपचुनाव के चौथे दिन भी खाता नहीं खुल सका है। जबकि नामांकन जमा करने के तीन दिन शेष बचे हैं। उम्मीदवार कार्यालय से नामांकन दाखिल करने के लिए नामांकन पत्र ले जा चुके हैं। खंड में 15 जून को 3 सरपंच व 6 पंच पदों का उपचुनाव होगा। जिसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने 24 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू की हुई है और 30 मई तक चलेगी, लेकिन अभी तक एक भी पंच या सरपंच पद के लिए किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामाकंन जमा नहीं कराया है। खंड की 3 पंचायतों नुनेरा, रानीका सिंघोला व बाइखेड़ा में सरपंच पद का उपचुनाव होगा। नुनेरा में सरपंच पद सामान्य महिला, रानीका सिंघोला में सामान्य महिला व बाइखेड़ा में सरपंच पद सामान्य पुरुष के लिए आरक्षित है। नुनेरा गांव में कुल 1570 वोटर अपने मत का उपयोग करेंगे। जबकि रानीका सिंघोला में 452 वोटर व ...