अमरोहा, फरवरी 19 -- अमरोहा। अमरोहा ब्लॉक क्षेत्र के गांव हादीपुर कला में बुधवार सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच ग्राम प्रधान के रिक्त पद पर उपचुनाव का मतदान शुरू हो गया है। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है। गांव हादीपुर कला में ग्राम प्रधान के रिक्त पद पर उपचुनाव का मतदान कराने के लिए गांव में तीन बूथ बनाए गए हैं। तीन पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं। एसडीएम सदर सुधीर कुमार की निगरानी में मतदान संपन्न कराया जा रहा है। डीपीओ ज्ञान प्रकाश तिवारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। बूथों पर वोट डालने के लिए मतदाता पहुंचना शुरू हो गए। यहां चार प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 2100 वोटर उनकी किस्मत का फैसला करेंगे। शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने पर ...