बाराबंकी, फरवरी 18 -- बाराबंकी। पंचायत उपचुनाव में जिला पंचायत सदस्य व प्रधान के रिक्त पदों पर 19 फरवरी को 73 बूथों पर मतदान होना है। मंगलवार को निंदूरा ब्लॉक से तीन और हैदरगढ़ ब्लॉक से 70 पोलिंग पार्टियां सुबह आठ बजे से रवाना होंगी। सोमवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी की तैयारियों को पूरा किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि हैदरगढ़ प्रथम सीट पर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 19 फरवरी को 70 बूथों पर मतदान होगा। मंगलवार को ब्लॉक से 70 पोलिंग पार्टियों की रवानगी सुबह आठ बजे से शुरू होगी। डीडीसी के लिए 40 हजार 800 मतदाता वोट डालेंगे। वहीं निंदूरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पलिया में रिक्त प्रधान पद के लिए 1994 मतदाता तीन बूथों पर मतदान करेंगे। निंदूरा ब्लॉक के तीन पोलिंग पार्टिंयां मंगलवार को रवाना होंगी। मतदान सुबह सात बजे स...