अररिया, जून 17 -- भरगामा, ए.सं। बुनियादी भवन में चल रहे पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन एक अभ्यर्थी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। प्रखंड में होने वाले पंचायत उप चुनाव में एक मुखिया, एक पंचायत समिति सदस्य, एक वार्ड सदस्य और चार ग्राम कचहरी पंच पद शामिल हैं। शनिवार को वीरनगर पूर्व से मुखिया पद के लिए बीबी रहीना पति मो इरफान ने अपना पर्चा दाखिल किया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह आरओ रवि राज ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 20 जून तक चलेगी। दाखिल नामांकन पत्रों की जांच (संवीक्षा) 21 से 23 जून के बीच की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 और 25 जून तय की गई है, जबकि 26 जून को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शशिभूषण सुमन ने बताया कि मतदान की तिथि 9 जुलाई निर्धारित की गई है और मतगणना का कार्य 11 ज...