दरभंगा, जून 15 -- केवटी। प्रखंड की पंचायतों में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर रिक्त पड़े विभिन्न पदों के लिए शनिवार को शुरू हुए नामांकन के पहले दिन किसी भी पद के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ। बीपीआरओ सह एआरओ जय प्रकाश मंडल ने बताया कि नामांकन की तिथि 14 से 20 जून तक निर्धारित है। प्रखंड के कोठिया, लदारी तथा माधोपट्टी पंचायत में मुखिया पद के अलावा असराहा पंचायत के वार्ड सात, जलवारा के वार्ड एक, रजौड़ा के वार्ड 10, पिंडारुच के वार्ड चार, छाछा पचाढ़ी के वार्ड 13, पैगंबरपुर के वार्ड सात, सारजापुर के वार्ड चार और 10 में वार्ड सदस्य के रिक्त पद के लिए चुनाव होना है। वहीं, कर्जापट्टी वार्ड पांच, पिंडारूच वार्ड पांच व जलवारा वार्ड सात, दिघियार वार्ड एक, बरही वार्ड 16, कोठिया वार्ड 13, बरही वार्ड 16, वनसारा वार्ड दो, शेखपुर दानी के वार्ड नौ, वनसारा के ...