मधुबनी, जुलाई 2 -- मधुबनी। पंचायत उप चुनाव को लेकर जिले मे तैयारी तेज कर दी गई है। 84 बूथों पर 09 जुलाई को मतदान होगा। इसको लेकर मंगलवार को वाटसन हाई स्कूल में मतदान पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। पी वन, पी टू,पी थ्री एवं पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विभागीय जांच नीरज कुमार एवं नोडल पदाधिकारी सुजीत वर्णवाल ने चल रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने को कहा। मौके पर मुख्य प्रशिक्षक आफाक अहमद, डॉ शैलेंद्र कुमार घोष एवं प्रकाश कुमार कर्ण ने कहा कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव कराना सभी मतदान पदाधिकारियों का दायित्व है। इसलिए प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने की जरूरत है। पंचायत उप चुनाव 09 जुलाई को है। मतगणना 11 जुलाई को संबंधित प्र...