अररिया, जुलाई 9 -- अररिया,निज संवाददाता। अररिया प्रखंड के चार पंचायतों में पांच पदों के बुधवार को मतदान होगा। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। प्रखंड क्षेत्र में पांच पद के लिए कुल नौ बूथ बनाये गये हैं। मतदान कराने के लिए मंगलवार को प्रखंड कार्यालय से पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को रवाना किया गया है। उपचुनाव को लेकर प्रत्येक बूथ पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या नौ में पंचायत समिति सदस्य पद, साहसमल पंचायत में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड संख्या तीन और वार्ड संख्या 12 में मतदान होगा।जबकि बांसबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या दो में वार्ड सदस्य पद,बसंतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में पंच पद के लिए मतदान होगा...