गोपालगंज, जून 30 -- नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब उपचुनाव में आयी मतदान कराने की बारी सेक्टर, जोनल और सुपर जोनल दंडाधिकारियों की मतदान के दिन होगी तैनाती गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में पंचायत उपचुनाव के तहत आगामी नौ जुलाई को कुल छह रिक्त पदों के लिए मतदान होगा। जिसमें मुखिया के तीन, पंचायत समिति सदस्य के एक और ग्राम पंचायत सदस्य के दो पद शामिल हैं। मतदान को शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में निष्पक्ष तरीके संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है। सभी पदों के लिए मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। इस बीच सभी मतदान केन्द्रों पर कड़ी चौकसी रहेगी। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। मतदान की अवधि में बूथ पर मोबाइल लेकर जाने पर प्रतिबंध रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा सेक्ट...