रांची, अगस्त 11 -- खूंटी, संवाददाता। पंचायती राज विभाग, खूंटी द्वारा सोमवार को शहर के गोल्डन पैलेस में पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर जिलास्तरीय प्रसार कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त आर रॉनिटा एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने स्वागत संबोधन में जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 के तहत गांव और पंचायतों में किए गए अच्छे कार्यों को लेकर खूंटी जिला को राज्य में दूसरा स्थान मिला है। उन्होंने पंचायत स्तर पर किए जा रहे कार्यों को पोर्टल पर दर्ज करने पर बल दिया, जिससे राज्य स्तर पर उपलब्धियां दर्ज हो सकें। कार्यक्रम में उपायुक्त ने पंचायत उन्नति सूचकांक पुस्तक का विमोचन किया और कहा कि...