सिमडेगा, अगस्त 12 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पंचायती राज भारत सरकार के निर्देश पर सोमवार को नगर भवन में पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उदघाटन डीसी कंचन सिंह ने किया। डीसी ने अधिकारियों को आगामी पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 में बेहतर परिणाम लाने के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्राम पंचायतों की क्षमता वृद्धि, सुशासन और सतत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को आपसी समन्वय के साथ जिले में बेहतर कार्य करने की बात कहीं। सभी पदाधिकारी में प्रति स्पर्धा की भावना लाने की बात कही। अगर आज किसी पदाधिकारी को सम्मानित किया गया है तो कल मुझे भी सम्मानित किया जाएगा इस भावना के साथ...