पाकुड़, जुलाई 18 -- पंचायत उन्नति सूचकांक में राजपोखर पंचायत को राज्य भर में तीसरा स्थान -पंचायती राज निदेशक बी. राजेश्वरी बी ने डीपीआरओ, डीपीएम एवं राजपोखर मुखिया को किया सम्मानित... पाकुड़, प्रतिनिधि। पंचायती राज मंत्रालय द्वारा जारी पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 में पाकुड़ जिले के पाकुड़िया प्रखंड के राजपोखर पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर पाकुड़िया को सराहनीय प्रदर्शन के लिए सम्मान मिला है। केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की ओर से पहली बार जारी की गई पंचायत उन्नति सूचकांक में पाकुड़ जिले के पाकुड़िया प्रखंड के राजपोखर ग्राम पंचायत ने राज्य भर में तीसरे अन्य दो ग्राम पंचायत पाकुड़िया एवं पलियादाहा ने टॉप 25 में अपनी जगह बनाई है। इसके लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, प्रभारी डीपीएम आनंद प्रकाश एवं राजपोखर मुखिया ललिता टुडु को निदेशक पंचा...